PM NARENDRA MODI ने तुगलक रोड चुनावी घोटाला का जिक्र किया, MP से है कनेक्शन | NATIONAL NEWS

भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज चुनावी सभा में तुगलक रोड चुनावी घोटाला का जिक्र किया। बता दें कि इसका सीधा कनेक्शन मध्यप्रदेश से है। मध्यप्रदेश में सीएम कमलनाथ के नजदीकी लोगों के यहां आयकर छापे के बाद इसका खुलासा किया गया था। 

मध्यप्रदेश सहित गोवा एवं दिल्ली में आयकर छापों के बाद केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि विभाग को 20 करोड़ रुपये की संदिग्ध नकदी के तुगलक रोड पर रहने वाले महत्त्वपूर्ण व्यक्ति के घर से “दिल्ली की बड़ी राजनीतिक पार्टी के मुख्यालय” तक कथित तौर पर जाने के सुराग भी मिले हैं। सीबीडीटी ने बताया कि उसने छापेमारी के दौरान करीब 281 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी के “विस्तृत एवं सुसंगठित” रैकेट का पता लगाया है।

तुगलक रोड पर तो कमलनाथ का भी बंगला है

नई दिल्ली के तुगलक रोड पर कई वीवीआईपी आवास हैं। इनमें से एक मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ का भी है। भारत सरकार की आधिकारिक बेवसाइट के अनुसार कमलनाथ का दिल्ली आवास का पता 1, Tuglak Road,New Delhi - 110 011Tels. (011) 23792233, 23792234, 23792236 Fax: (011) 23793396 दर्ज है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !