MP BOARD: 10th-12th का मूल्यांकन 75 प्रतिशत पूरा, रिजल्ट कब आएगा | MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य राजधानी में 75 फीसदी पूरा हो चुका है। माशिमं का दावा है कि दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट 12 से 15 मई तक घोषित कर दिया जाएगा। लेकिन अन्य जिलों में कुछ विषयों के शिक्षकों की कमी होने के कारण मूल्यांकन कार्य धीमा है। उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का दूसरा चरण 6 अप्रैल से शुरू हो गया है, जो 24 अप्रैल तक चलेगा। 

दूसरे जिलों में संस्कृत, उर्दू व अंग्रेजी के शिक्षक नहीं मिलने के कारण भी मूल्यांकन कार्य में देरी हो रही है। माशिमं को दूसरे जिलों से शिक्षकों की कमी की शिकायत मिल रही है, जिससे व्यवस्था कर जल्द मूल्यांकन कार्य पूरा किया जाएगा। वहीं, शिक्षकों व मूल्यांकन अधिकारियों की चुनाव ड्यूटी लगा दी गई है। मंडल मुख्यालय के कर्मचारियों के अलावा मूल्यांकन अधिकारी व सहायक मूल्यांकन अधिकारी को भी चुनाव कार्य में लगा देने से दूसरे जिले में मूल्यांकन प्रभावित हो रहा है।

प्रदेश के सभी जिलों की समन्वयक संस्थाओं पर मूल्यांकन किया जा रहा है। राजधानी में मूल्यांकन केंद्र समन्वयक संस्था मॉडल स्कूल टीटी नगर को बनाया गया है। 30 अप्रैल तक 25 हजार शिक्षकों को 18 करोड़ से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन करना है। इस बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में करीब 19 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। ज्ञात हो कि पिछले साल 10 व 12वीं का रिजल्ट एक साथ 14 मई को घोषित किया गया था।

कुछ जिलों में धीमी गति से चल रहा मूल्यांकन
प्रदेश के कुछ जिले भिंड, मुरैना, सागर, सतना आदि जगहों पर शिक्षकों के नहीं पहुंचने से मूल्यांकन कार्य धीमी गति से चल रहा है। साथ ही कुछ विषयों के विषय विशेषज्ञ भी नहीं मिल रहे हैं, इस कारण भी देरी हो रही है। अभी दूसरे चरण का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। तीसरे चरण का मूल्यांकन कार्य 25 अप्रैल से चलेगा।

जल्द पूरा करेंगे मूल्यांकन
कुछ जिलों में मूल्यांकन का प्रतिशत कम है। जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। सभी जिलों में 75 फीसदी मूल्यांकन कार्य हो चुका है। 12 से 15 मई के बीच रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
अजयसिंह गंगवार, सचिव, माशिमं

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!