M-PARIVAHAN APP DOWNLOAD करें, डीएल, आरडी किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी | TECH NEWS

अब आपको अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन डाक्यूमेंट और ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखने की जरूरत नहीं होगी। चेकिंग के दौरान आपको केवल मोबाइल दिखाना होगा। जी हां, अब एम परिवहन मोबाइल एप (mParivahan MOBILE APP) में आपकी गाड़ी के सभी दस्तावेज और ड्राइविंग लाइसेंस को संभाल कर रखेगा। मोबाइल एप में क्यूआर कोड दिया होगा, जिसे स्कैन करते ही पुलिस पूरे दस्तावेज देख सकती है। सरकार अधिसूचना जारी कर चुकी है जिसके तहत पुलिस और आरटीओ की चेकिंग के दौरान मान्य होगा। नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर ने एम-परिवहन एप तैयार किया है।

पूरे देश में मान्य होगा एप | VALID FOR ALL INDIA

इस एप के माध्यम से अपनी गाड़ी के दस्तावेज और ड्राइविंग लाइसेंस को पूरे देश में कहीं पर भी राके जाने पर दिखा सकते हैं। एम परिवहन एप ऐसी एप्लीकेशन है जिसके क्विक रिस्पास कोड पर प्रपत्रों और लाइसेंस का नंबर फीड होगा। इसके बाद गाड़ी के कागजात संबंधी सभी विवरण ऑनस्क्रीन नजर आएगा।

ऐसे करें डाउनलोड | HOW TO DOWNLOAD M-PARIVAHAN APP

इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी डायरेक्ट लिंक नीचे दी गई है। इसमें अपनी गाड़ी का नंबर डालें। आपके मोबाइल स्क्रीन पर गाड़ी की पूरी जानकारी आ जाएगी। इसमें पंजीकरण की ऑप्शन होगा। इसमें गाड़ी का इंजन और चैसी नंबर के अंतिम चार अंक डालने होंगे। इसके बाद क्यूआर कोड जेनरेट हो जाएगा।

पंजीकरण नवीनीकरण का अलर्ट

अब ड्राइविंग लाइसेंस या फिर गाड़ी पंजीकरण नवीनीकरण की तारीख के बारे में एसएमएस के जरिए जानकारी मिलेगी। जिस तारीख पर आपका लाइसेंस या फिर वाहन का रजिस्ट्रेशन एक्सपायर हो रहा होगा उससे सात दिन पहले आपके पास एक एसमएस पहुंच जाएगा।

एप के फायदे | BENEFITS OF MPARIVAHAN APP

-गायब हुई, चोरी गई या दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की पूरी जानकारी मिलेगी।
-कार का पंजीकरण सत्यापित किया जा सकता है।
-यदि पुराना वाहन खरीदते हैं तो उसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।
-यहां किसी भी प्रकार की शिकायत की जा सकती है।
-नजदीकी का आरटीओ ऑफिस पता कर सकते हैं।
एम परिवहन मोबाइल एप DOWNLOAD / INSTALL करने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !