इंदौर। मध्यप्रदेश के पिछड़े जिले टीकमगढ़ से भारतीय प्रशासनिक सेवा का अधिकारी बनने के लिए संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा हेतु तैयारी करने इंदौर आए युवक का शव फांसी पर झूलता मिला। पुलिस का कहना है कि उसने सुसाइड किया है। कहा जा रहा है कि वो डिप्रेशन में था। 4 बार यूपीएससी की परीक्षा दे चुका था परंतु हर बार असफल हो रहा था।
जांच अधिकारी बाल किशन ने बताया कि मृतक मूलत: टीकमगढ़ का रहने वाला था। वह विजय नगर क्षेत्र के कृष्णबाग कॉलोनी में अपने छोटे भाई के साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। 27 वर्षीय मृतक ब्रजकिशोर अहिरवार ने गुरुवार सुबह अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। भाई अमृत सिंह ने बताया कि भाई दिन-रात पढ़ाई करता था। उसका सपना आईएस अधिकारी बनने का था। इसके पहले वह तैयारी करने दिल्ली भी गया था।
उसने अब तक 4 से ज्यादा बार परीक्षा दी थी, लेकिन सिलेक्शन नहीं होने से वह थोड़ा डिप्रेशन में चला गया था। वह परिजनों से जब भी बात करता था बस आईएस बनने है यही कहता था। पुलिस के अनुसार मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल परिजनों के बयान लेकर जांच शुरू कर दी है।