SHIVRAJ SINGH, दिग्विजय सिंह के सामने कमजोर, हार जाएंगे: BJP नेता इंद्रेश गजभिए | BHOPAL NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता इंद्रेश गजभिए द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को लिखी गई एक चिट्ठी ने बवाल मचा दिया है। दरअसल, यह गोपनीय चिट्ठी लीक कर दी गई है। इसमें लिखा है कि भाजपा के सबसे लोकप्रिय नेता शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के सामने कमजोर प्रत्याशी साबित होंगे, उन्हे टिकट दिया तो वो हार जाएंगे। 

भाजपा अनुसूजित जाति मोर्चा के पूर्व प्रदेश प्रभारी इंद्रेश गजभिए ने चिट्ठी में लिखा है कि दिग्विजय सिंह के सामने शिवराज कमजोर प्रत्याशी हैं। भोपाल सीट से शिवराज सिंह की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उतारना चाहिए। गजभिए का कहना है कि विधानसभा चुनाव के बाद अब भाजपा के लिए जीत आसान नहीं है।

विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हुई हार के लिए भी गजभिए ने शिवराज सिंह को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि गजभिए शिवराज सरकार में अनुसूजित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। साथ ही इंद्रेश गजभिए प्रदेश में दलित सीएम की मांग भी उठाते रहे हैं। गजभिए लोकसभा चुनाव में खुद के लिए बालाघाट, शाजापुर से टिकट की मांग भी कर रहे हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!