MP NEWS / कांग्रेस संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट लीक

भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ दवाब में हैं क्योंकि वो मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। राहुल गांधी को यहां से प्रभावी बढ़त चाहिए। आधी से ज्यादा सीटों पर टारगेट सेट किया गया है। हालात यह हैं कि प्रदेश की 29 सीटों में से कुछ में दावेदारों के बीच मारामारी है तो कुछ में प्रत्याशी ही नहीं मिल रहा। 

कांग्रेस पार्टी की तरफ से दावेदारों की एक लिस्ट लीक की गई है। शायद यह कमलनाथ की रणनीति है ताकि जनता के बीच रायशुमारी हो पाए और राहुल गांधी के सामने वो अपना पक्ष मजबूती से रख सकें। बताया यह भी जा रहा है कि 11 नाम फाइनल हो चुके हैं परंतु जनता का मूड क्या है यह भांपने के लिए लिस्ट लीक की गई है। देखते हैं लिस्ट में किस सीट के सामने किसका नाम दर्ज है। 

मुरैना-  रामनिवास रावत(कार्यकारी अध्यक्ष मप्र कांग्रेस)
भिंड-   महेंद्र बौद्ध
ग्वालियर- ज्योतिरादित्य सिंधिया/प्रियदर्शनी सिंधिया, अशोक सिंह, मोहन सिंह राठौर
गुना- ज्योतिरादित्य सिंधिया/प्रियदर्शनी सिंधिया
सागर-  प्रभु सिंह ठाकुर, अरुणोदय चौबे, शंकरप्रताप सिंह, प्रकाश जैन
टीकमगढ़- डॉ. अशोक अहिरवार, सुरेंद्र चौधरी(कार्यकारी अध्यक्ष मप्र कांग्रेस)
दमोह- डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, प्रताप सिंह लोधी, मुकेश नायक, जया ठाकुर               
खजुराहो- राजा पटेरिया, डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, मुकेश नायक
सतना- अजय सिंह, राजेंद्र सिंह
सीधी- अजय सिंह, राजेंद्र सिंह,

रीवा- पुष्पराज सिंह, सिद्धार्थ तिवारी, अभय मिश्रा
शहडोल- हिमांद्री सिंह, प्रमिला सिंह
विदिशा- प्रताप भानू शर्मा, राजकुमार पटेल, निशंक जैन,
होशंगाबाद- सुरेश पचौरी, रामेश्वर नीखरा
राजगढ़- दिग्विजय सिंह, नारायण
बैतूल- गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी
छिंदवाड़ा- नकुलनाथ
जबलपुर- विवेक तन्खा, आशुतोष राणा, रामेश्वर नीखरा
बालाघाट- मधु भगत, विश्वेशर भगत, पवन कावरें

देवास- सज्जन सिंह वर्मा, पवन वर्मा
उज्जैन- सुरेंद्र मरमठ, बाबूला मालवीय, चिंटू सिलावट
मंदसौर- मीनाक्षी नटराजन
रतलाम- कांतिलाल भूरिया
धार- गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी,
इंदौर- सत्यनारायण पटेल, पिंटू जोशी, जीतू पटवारी
खंडवा- अरुण यादव

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !