पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के खिलाफ जांच शुरू | MP NEWS

भोपाल। पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया (JAIBHAN SINGH PAWAIYA Ex. MINISTER or BJP LEADER) पर शासकीय वाहन के दुरुपयोग का आरोप लगा है। इस मामले की शिकायत के बाद जांच शुरू हो गई है। जांच अधिकारी नूतन कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मंजुला शर्मा को नियुक्त किया गया। शिकायत में बताया गया था कि पूर्व मंत्री पवैया को ग्वालियर के कन्या भोज विवि क्षेत्रीय कार्यालय व पीजी कॉलेज मुरार द्वारा समय-समय पर सरकारी वाहन उपलब्ध कराया जाता था। 

इस मामले को लेकर डॉ. शर्मा द्वारा शरद भदौरिया तत्कालीन क्षेत्रीय निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय भोज विवि ग्वालियर को पत्र जारी कर सात बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई थी। भदौरिया से पूछा गया कि पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया को समय-समय पर किस नियम के तहत वाहन उपलब्ध कराए जाते थे। क्या मंत्री या उनके कार्यालय द्वारा इसे लेकर कोई लिखित आदेश दिया गया था। क्या एएस ट्रैवल्स को 6 से 8 लाख रुपए तक का भुगतान वर्ष 2017-18 में किया गया था। 

उनके भुगतान की अनुशंसा रजिस्ट्रार भोज विवि से की गई थी, यदि हां तो किस नियम के तहत ऐसा किया गया। क्या वाहन के भुगतान के लिए आपके कार्यालय से आदेश जारी किए जाते थे, सहित कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई थी। ज्ञात हो कि मामले में 22 पेज की शिकायत उच्च शिक्षा विभाग को की गई थी। जानकारी 25 फरवरी को मांगी गई थी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !