मप्र के 17 शहर लू की चपेट में, 23 शहरों का पारा 40 के पार | MP WEATHER REPORT

भोपाल। ऐसा कभी नहीं हुआ। मध्यप्रदेश अब झुलस रहा है। मार्च के महीने में प्रदेश के 17 शहरों में लू चल रही है। 23 शहरों में तापमान 40 डिग्री से पार हो चुका है। भोपाल जैसे शहर में तापमान 40.8 डिग्री दर्ज किया गया। रविवार सुबह 10 बजे भोपाल का तापमान 34 डिग्री पार हो चुका था। 

खरगोन, देश में सबसे गर्म, पारा 44.50 पर पहुंचा 

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार खरगोन देश में सबसे गर्म रहा। यहां पारा 44.50 पर रहा। भाेपाल में दिन का तापमान सामान्य से 50 ज्यादा रहा। इसमें शुक्रवार के मुकाबले 0.70 की बढ़ाेतरी हुई। यहां रविवार को भी ऐसी तपिश रहने के आसार हैं। माैसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि भाेपाल संभाग समेत निमाड़, विंध्य, बुंदेलखंड और महाकौशल के शहराें में गर्म हवा चली।

23 साल में तीसरी बार पारा 40 पार 

1938 में आब्जर्वेटरी की स्थापना के बाद भाेपाल में 23 साल में तीसरी बार मार्च में पारा 40 डिग्री पार पहुंचा है, लेकिन 1996 में 29 और 2007 में 31 मार्च काे एक बार ही तापमान 40 डिग्री पार पहुंचा था। इस बार लगातार दाे दिन यह स्थिति बनी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });