SATNA NEWS: स्कूल बस रोककर गनपाइंट पर व्यापारी के 2 बेटों का अपहरण | MP NEWS

Bhopal Samachar
सतना। यहां सनसनीखेज वारदात हुई है। चित्रकूट स्थित सदगुरू ट्रस्ट द्वारा संचालित सद्गुरु पब्लिक स्कूल (Sadguru Public School Chitrakoot) की चलती बस को बदमाशों ने रोका और एक व्यापारी के 2 बच्चों को गनपाइंट पर अपहरण कर लिया। दोनों की उम्र 5 साल बताई गई है। 

अपहृत हुए बच्चों के नाम शिवम रावत एवं देवांग रावत बताए गए हैं। इनके पिता तेल व्यापारी हैं, नाम ब्रजेश रावत बताया गया है। दोनों की उम्र 5 साल है। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि बदमाशों के पास देशी कट्टा था। बस को रोकने के बाद वे उसमें चढ़े और सभी चालक व कंडेक्टर को बंदूक दिखाकर धमकाया और फिर दोनों बच्चों को बस से नीचे उताकर ले गए। नयागांव थाना इलाके की पुलिस बच्चों के पिता से पूछताछ कर रही है।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
स्कूल बस में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। उसमें पूरी वारदात कैप्चर हो गई है। बस के अंदर 2 बदमाश आए थे। इनमें से एक के हाथ में पिस्तौल थी। बदमाशों ने चलती बस को रुकवाया और फिर बस में अंदर जाकर गन पाइंट पर दोनों बच्चों का अपहरण कर लिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस केवल अपहृत बच्चों के पिता से यह जानने की कोशिश कर रही थी कि उनकी दुश्मनी किस किस से है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!