प्रोफेसर्स को सातवाँ वेतनमान शीघ्र मिलेगा: जीतू पटवारी उच्च शिक्षा मंत्री | MP NEWS

भोपाल। उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की मंशानुसार शीघ्र ही प्रदेश की यूनिवर्सिटीज और उनके कॉलेजों के प्रोफेसर्स को सातवाँ वेतनमान दिया जायेगा। श्री पटवारी आज प्रशासन अकादमी में उच्च शिक्षा विभाग की कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री श्री पटवारी ने कहा कि भारत के उच्च शिक्षा संस्थानों का आंकलन तथा मान्यता प्रदान करने वाली राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के प्रदेश के पहले 10 संस्थान, जो गुणवत्ता के मानकों को पूरा करते हैं, उन्हें राज्य शासन द्वारा प्रोत्साहित किया जायेगा। साथ ही पिछड़ने वाले संस्थानों को गुणवत्ता सुधार के लिए चेतावनी दी जायेगी। 

श्री पटवारी ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना तथा समानता सुनिश्चित करना आवश्यक है। इसके लिए पाठयक्रम में बदलाव, शोध को प्रोत्साहित करना तथा शिक्षण संस्थानों में उत्तरदायित्व एवं जवाबदेही बढ़ाने की जरूरत है। कार्यशाला में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री नीरज मंडलोई तथा बड़ी संख्या में प्रोफेसर्स उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !