जाति का निर्धारण सरनेम से नहीं, परिवार से होता है: हाईकोर्ट | high court news

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। देश में कई लोग अपनी जाति के अनुसार सरनेम नहीं रखते, बल्कि दूसरी जाति के सरनेम का उपयोग शुरू कर देते हैं। शायद इसलिए क्योंकि वो समाज में अपनी जाति छुपाना चाहते हैं परंतु जब सरकारी लाभ की बारी आती है तो वो जाति प्रमाण पत्र लगा देते हैं। कभी भी ऐसे लोग उलझ भी जाते हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट में ऐसा ही मामला सामने आया। हाईकोर्ट ने फैसला दिया कि जाति का निर्धारण सरनेम से नहीं बल्कि पारिवारिक पृष्ठभूमि और सामाजिक स्थिति से किया जाता है। 

चीफ जस्टिस गोविन्द माथुर और जस्टिस सीडी सिंह की खंडपीठ ने मैराज अहमद की याचिका पर यह आदेश दिया। दरअरस, याची मैराज अहदम हमीरपुर बिजनौर का रहने वाले हैं। उनके पिता ने ठठेरा पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर आरक्षित सीट पर नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ा और विजयी घोषित हुए। याची शेख लिखते हैं तो इस पर आपत्ति की गई कि वह पिछड़ा वर्ग जाति का नहीं हैं। जिला जाति स्क्रूटनी कमिटी ने आपत्ति खारिज कर दी। अपील पर मंडलायुक्त ने कमिटी के आदेश को रद्द कर दिया और कहा कि याची शेख होने के नाते ऊंची जाति से हैं। इस याचिका को कोर्ट में चुनौती दी गई। 

सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का दिया हवाला 
हाई कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि जाति किस वर्ग में है यह पारिवारिक पृष्ठभूमि, उसकी सामाजिक स्थिति पर निर्भर करती है। कोर्ट ने कहा कि मात्र शेख लिखने से किसी की मूल जाति बदल नहीं जाती। कोर्ट ने सभी पहलुओं पर विचार कर नए सिरे से निर्णय लेने का आदेश दिया है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!