ONLINE BANKING: किसी और के खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाएं तो क्या करें, RBI के नियम | BUSINESS NEWS

NEW DELHI: किसी को पैसे भेजते समय कई बार BANK खाता संबंधी गलत जानकारी की वजह से पैसा दूसरे खाते में चला जाता है। ऐसी स्थिति में खुद को ठगा महसूस करने और नुकसान की चिंता करने के बजाए आपको धैर्य और समझदारी से काम लेना चाहिए। अक्सर लोग अपनी गलती को ही आखिरी मानकर या सही जानकारी न होने के अभाव में पैसे वापस पाने की कोशिश ही नहीं करते हैं। तो, अगर आपके साथ कभी ऐसी घटना पेश आती है तो हमारे बताए हुए सुझावों पर अमल कर अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा वापस ला सकते हैं।
   

तुरंत अपने बैंक को सूचित करें / Instantly inform your bank


गलत खाते में पैसे ट्रांसफर होने के बाद सबसे पहले अपने बैंक को सूचित करें। यह सूचना आप फोन या ई-मेल के जरिये दे सकते हैं। इसके अलावा आप सीधे अपने शाखा प्रबंधक से भी संपर्क कर सकते हैं। यह समझना जरूरी है कि जिस बैंक के खाते में आपने पैसे ट्रांसफर किए हैं, सिर्फ वही बैंक इस मामले को सुलझा सकता है। अपनी शिकायत में ट्रांजेक्शन की तारीख और समय, अपना अकाउंट नंबर और जिस अकाउंट नंबर में भूल से पैसे गए हैं, उसकी पूरी जानकारी शामिल करें। सबूत के लिए ट्रांजेक्शन का स्क्रीन शॉट भी भेज सकते हैं।

संबंधित बैंक में शिकायत करें / Make a complaint in the concerned bank

जिस भी खाते में पैसे गलती से ट्रांसफर हुए हैं, उस बैंक में जाकर आप ट्रांजेक्शन की शिकायत करें। बिना अपने ग्राहक के अनुमति के बैंक पैसा ट्रांसफर नहीं करता है। इसके अलावा बैंक अपने ग्राहक की जानकारी भी किसी के साथ साझा नहीं करता। लिहाजा शिकायत दर्ज कराते वक्त आपको बैंक से आग्रह करना होगा कि जो पैसे गलती से किसी अन्य खाते में ट्रांसफर हुए हैं, उन्हें वापस कर दिया जाए। इस पर बैंक अपने ग्राहक से आपके पैसे वापस करने की अनुमति मांगेगा।

कानूनी प्रक्रिया आखिरी रास्ता / The legal process is the last resort

जिस व्यक्ति के खाते में पैसा गया है अगर वह आपके पैसे वापस करने से इनकार करता है तो आपके पास कानूनी प्रक्रिया अपनाना ही आखिरी रास्ता बचेगा। आपकी अपील पर बैंक संबंधित खाताधारक के खिलाफ कानूनी कदम उठाने के लिए मामला दर्ज कराएगा। 

क्या कहता है कानून / What does the law say

रिजर्व बैंक स्पष्ट दिशा-निर्देश है कि अगर किसी खाताधारक का पैसा गलती से उसी बैंक के किसी दूसरे के खाते में या किसी अन्य बैंक के खाते में जमा हो जाते हैं तो आपके बैंक को जल्द से जल्द कदम उठाना होगा। यह बैंक की जिम्मेदारी होगी कि वह गलत खाते से पैसे को सही खाते में लौटाने की व्यवस्था करे।

ये सावधानियां बरतें तो नहीं होगी परेशानी / If you take these precautions, you will not have trouble

-ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के समय आपको ज्यादा सतर्क होना चाहिए।
-बेहतर रहेगा कि बड़ी राशि ट्रांसफर करने से पहले छोटी राशि ट्रांसफर कर चेक कर लीजिए कि वह सही प्राप्तकर्ता के खाते में जा रहा है।
-पैसे भेजने से पहले खाताधारक की जानकारी को डबल चेक करें और उसके विवरण को भी क्रॉस वेरीफाई करें।
-सभी जानकारियां भरने के बाद संतुष्टि होने पर ही पैसे खाते में ट्रांसफर करें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !