MP ELECTION: कांग्रेस ने पुलिस कर्मचारियों के लिए की विशेष घोषणाएं

Bhopal Samachar
भोपाल। मध्यप्रदेश चुनाव 2018 में जहां एक ओर भाजपा सरकार के सीएम शिवराज सिंह चौहान जनता को बार बार 15 साल पुरानी दिग्विजय सिंह सरकार की याद दिला रहे हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस लोगों को भरोसा जता रही है कि उनकी सारी समस्याएं को दूर कर दिया जाएगा। चुनाव घोषणा पत्र जारी होने के बाद कांग्रेस ने पहले आशा कार्यकर्ताओं को नियमित करने का वादा किया अब पुलिस कर्मचारियों के लिए विशेष घोषणा कर दी है। 

कांग्रेस का कहना है कि यदि उनकी सरकार प्रदेश में बनी तो हम पुलिसकर्मियों की ड्यूटी को सरल, तनावमुक्त, अवसाद-मुक्त एवं सुरक्षित बनायेंगे।पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश दिया जाएगा। पुलिस कर्मचारियों के प्रतिदिन के ड्यूटी समय को कम किया जाएगा। 50000 नई पुलिस भर्ती कर बल की कमी को दूर किया जाएगा। पुलिस की सभी जरूरतें पूरी करने के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को तनावमुक्त, अवसाद-मुक्त और मध्यप्रदेश को अपराध मुक्त बनाने का सपना भी पूरा किया जाएगा। 

यह घोषणाएं 
-पुलिस कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश
-50000 पुलिसकर्मियों की भर्ती कर पुलिस बल की कमी को दूर करेंगे
-आवास भत्ता 5000₹ प्रतिमाह करेंगे
-प्रतिदिन के ड्यूटी समय को कम करेंगे
पुलिस को काम करने के लिये तनावमुक्त वातावरण देंगे
वर्तमान में प्रति एक लाख आबादी पर केवल 139 पुलिस कर्मचारी हैं, जिसे बढाकर 182 से अधिक किया जावेगा
-वर्तमान में पुलिस कर्मियों को 1400 रुपये प्रतिमाह का आवास भत्ता दिया जाता है जिसे बढाकर 5000 रूपए प्रतिमाह किया जावेगा।
-पुलिसकर्मियों के लिए वर्तमान 40000 मकानों के अतिरिक्त नए 40000 मकान प्राथमिकता के साथ बनाये जायंगे।
-मध्यप्रदेश पुलिस के वर्तमान बजट 6000 करोड़ को बढाकर 9600 करोड़ रूपए किया जावेगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!