CM का चुनाव विधायक करेंगे: दिग्विजय सिंह, कमलनाथ ने कहा था राहुल गांधी करेंगे | MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावोत्सव मनाया जा रहा है। सभी मीडिया घरानों ने भव्य आयोजन शुरू कर दिए हैं। ABP News ने 'शिखर सम्मेलन' के नाम से कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से बातचीत की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि मप्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री का चुनाव विधायक करेंगे। बता दें कि इससे कुछ ही देर पहले कमलनाथ ने कहा था कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री का चुनाव राहुल गांधी करेंगे। आइए पढ़ते हैं, इस बातचीत के प्रमुख अंश। श्री दिग्विजय सिंह ने क्या क्या कहा: 

मैंने कांग्रेस में कभी इतनी एकता नहीं देखी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया मेरे बच्चे समान हैं। उनसे झगड़े का सवाल ही नहीं। 
कांग्रेस मे झगड़ा नहीं है। बीजेपी में बग़ावत है, क्योंकि शिवराज बेचारा अकेले पड़ गया है। 
“मैं सीएम नहीं बनना चाहता .. मैं रेस में नहीं हूं ... नहीं हूं...नहीं हूं!” 
संसदीय लोकतंत्र में सीएम विधायक चुनते हैं, सरकार बनते ही २४ घंटे में विधायक सीएम चुन लेंगे। 
जब मैं मुख्यमंत्री था तो सरकारी विज्ञापनों पर मेरी फोटो लगाने की मनाही थी। मुझे अपने पोस्टर या कटआउट लगाना पसंद नही।
भगवान राम भी नहीं चाहेंगे कि राम मंदिर विवादित जगह पर बने।
संघ-बीजेपी का सबसे बड़ा पंचिंग बैग मैं हूँ।

11 दिसंबर को एमपी में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
“मैं आज भी बहन मायावती की बहुत इज्जत करता हूं लेकिन मैं पूछना चाहता हूं बहनजी से कि उन्होंने पहले 22 सीटें क्यों घोषित कर दी थीं..समझौता उन्होंने तोडा।
एससी-एसटी एक्ट: भाजपा के लोग धोखा देने में माहिर हैं।
सत्यव्रत चतुर्वेदी ने बहुत बड़ी भूल की है कि वो उनको बेटे को टिकट ना मिलने पर उसको समाजवादी पार्टी से लड़वा रहे हैं, उनको बहुत समझा गया था.. खुद राहुल गांधी न बात की थी।
सत्यव्रत चतुर्वेदी ने नितिन को समाजवादी पार्टी से लड़ाकर सबसे बड़ी भूल की है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !