कांग्रेस की बागी प्रत्याशी प्रीति गोलू अग्निहोत्री ने इंदौर 1 से नाम वापस लिया | INDORE NEWS

उदित उपाध्याय/इंदौर। एक और जहा इंदौर शहर के राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी का माहौल है वहीं प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कहलाने वाले इंदौर की विधानसभा 1 पर सभकी निगाहें टिकी हुई है। जिसका मुख्य कारण कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद प्रीति गोलू अग्निहोत्री व कमलेश खंडेलवाल का निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरना है। 

इस बीच इंदौर विधानसभा 1 से बड़ी खबर आई है जिसमे प्रीति गोलू अग्निहोत्री ने अपने नेता कमलनाथ के मनाने पर फॉर्म वापस लेने का एलान कर दिया है। साथ ही पत्रकार उदित उपाध्याय को अग्निहोत्री दंपत्ति ने विशेष साक्षात्कार में बताया कि कमलनाथ जी हमारे नेता है और भविष्य के मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री है इन्ही कारणों से नाम वापस ले रहे है। 

इन सभी घटनाक्रमों के बीच अग्निहोत्री के नाम वापस लेने से कांग्रेस उम्मीदवार संजय शुक्ला ने राहत की सांस ली है। बता दें कि प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया खुद गोलू अग्निहोत्री से मिलने गए थे। शुरूआती बातचीत का दौर बिफल हो गया था परंतु बाद में कमलनाथ ने गोलू को मना ही लिया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !