थरूर ने मोदी को बिच्छु कहा था, कैलाश विजयवर्गीय बोले ये भगवान का अपमान है | NATIONAL NEWS

भोपाल। कांग्रेस नेेता शशि थरूर ने अपने एक बयान में पीएम नरेंद्र मोदी को शिवलिंग पर चिपका हुआ बिच्छु कहा था। आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने इसे भगवान का अपमान बताया। विजयवर्गीय भोपाल में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। मौजूद पत्रकार समझ नहीं पाए कि मोदी को बिच्छु कहने पर भगवान का अपमान कैसे हो सकता है। 

कैलाश विजयवर्गीय ने बात को बदलने की कोशिश करते हुए कहा कि शशि थरूर शिवलिंग पर चप्पल मारने की बात करते हैं, क्या यह उचित है? उन्होंने श्री राहुल गांधी से सवाल किया कि एक ओर राहुल गांधी महाकाल मंदिर जाकर दर्शन करते हैं, वहीं दूसरी ओर उनके पार्टी के नेता शशि थरूर शिवलिंग पर चप्पल मारने की बात करते हैं, क्या यह उचित है? उन्होंने कहा कि थरूर के बयान के लिए राहुल गांधी देश की जनता से माफी मांगे या थरूर को पार्टी से बाहर निकाले। श्री विजयवर्गीय होशंगाबाद रोड स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।

क्या कहा था ​शशि थरूर ने
अपनी नई किताब 'द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे कांग्रेस नेता ​शशि थरूर ने पीएम मोदी पर एक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा, 'एक असाधारण रूपक है जिसका जिक्र आरएसएस के अनाम सूत्र ने एक जर्नलिस्ट से किया था। मैंने उसका संदर्भ अपनी किताब में दिया है।' थरूर ने कहा, 'उसने कहा था कि मोदी शिवलिंग पर बैठे उस बिच्छू की तरह हैं, जिसे आप हाथ से हटा नहीं सकते और चप्पल से मार भी नहीं सकते।' 
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !