रिलायंस जियो का दिवाली धमाका, रिचार्ज पर पूरे पैसे वापस | JIO 100% CASHBACK DIWALI OFFER

टेलीकॉम सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत बनाने लिए अब जियो ने दिवाली धमाका आॅफर पेश कर दिया है। कंपनी ने एक नया 1,699 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस प्लान में ग्राहकों को 547.5GB 4G डेटा मिलेगा और इस प्लान की वैलिडिटी एक साल की होगी। इस प्लान में ग्राहकों के लिए प्रतिदिन 1.5GB डेटा की लिमिट होगी।

इस रिचार्ज प्लान को ग्राहकों के लिए जारी कर दिया गया है। साथ ही कंपनी ने दिवाली के अवसर पर एक नया ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को कंपनी के लगभग सारे रिचार्ज प्लान पर 100 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है। ये कैशबैक ग्राहकों को रिलायंस डिजिटल कूपन के रूप में दिया जाएगा, जो मायजियो ऐप में दिखाई देगा।

जियो का नया 1699 रुपये का प्लान कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूद 1 साल की वैलिडिटी वाले 4,999 रुपये और 9,999 रुपये वाले प्लान के साथ मौजूद रहेगा। जियो के नए 1,699 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 1.5GB डेली डेटा लिमिट के साथ कुल 547.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 SMS और जियो के सारे इंटरटेनमेंट ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की रखी गई है।

इसे हम एक साल की वैलिडिटी के साथ किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा लॉन्च किया गया सबसे बेस्ट प्लान कह सकते हैं। इससे पहले BSNL ने 999 रुपये का प्लान लॉन्च किया था, लेकिन इसे केवल चुनिंदा सर्किलों में ही उपलब्ध कराया गया था और डेटा की लिमिट प्रतिदिन 1GB रखी गई थी। साथ ही फ्री कॉलिंग का ऑफर केवल 6 महीनों के लिए रखा गया था। साथ ही BSNL के बाकी सालाना प्लान्स 2,000 रुपये या उससे ज्यादा के हैं।

अब जियो के 100 प्रतिशत कैशबैक ऑफर की बात करें तो इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 100 रुपये से ऊपर के सारे रिचार्ज प्लान पर फुल कैशबैक दिया जा रहा है। ऐसे में ये ऑफर, 149, 198 रुपये, 299 रुपये, 349 रुपये, 398 रुपये, 399 रुपये, 448 रुपये, 449 रुपये, 498 रुपये, 509 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये, 1699 रुपये, 1999 रुपये, 4999 रुपये और 9999 रुपये के प्लान में वैलिड होगा।

ये कैशबैक मायजियो ऐप में रिलायंस डिजिटल कूपन के रूप में मिलेगा। हालांकि इसके लिए ग्राहकों को जियो प्राइम मेंबर होना जरूरी है। इन कैशबैक वाउचर्स का फायदा किसी भी रिलायंस डिजिटल स्टोर पर कम से कम 5,000 रुपये के कार्ट वैल्यू पर लिया जा सकेगा।

500 रुपये से ज्यादा के रिचार्ज पर ग्राहकों को ज्यादा वाउचर्स मिलेंगे हालांकि ग्राहक एक साथ दो कूपन का फायदा नहीं उठा सकेंगे। उदाहरण के तौर पर जियो के 1,699 रुपये वाले प्लान के साथ 200 रुपये का एक और 500 रुपये के तीन वाउचर्स मिलेंगे। इन कैशबैक कूपन की वैलिडिटी 31 दिसंबर 2018 तक की रखी गई है। वहीं ये कैशबैक ऑफर केवल 30 नवंबर तक वैलिड होगा। साथ ही इन कैशबैक ऑफर्स का फायदा रिलायंस डिजिटल स्टोर के कुछ प्रोडक्ट्स पर नहीं मिलेगा। इसमें शाओमी और सैमसंग के स्मार्टफोन भी शामिल होंगे।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !