कंचे के खेल से मिला था ग्वालियर का सिंहासन: जयाजी राव सिंधिया

महाराजा जनकोजी राव सिंधिया 1843 में बहुत कम उम्र में ही मृत्यु को प्राप्त हुए। उस वक्त उनकी विधवा रानी तारा बाई किशोरी ही थी। उनके कोई संतान नहीं थी। सिंधिया रियासत को बचाने के लिए जरूरी था कि जनकोजी का कोई वारिस हो। लिहाजा उनके मरणासन्न होते ही खबर फैलने से पहले, सिंधिया रियासत के वफादार सरदार संभाजी राव आंग्रे घोड़े पर सवार हुए और वहां जा पहुंचे जहां रियासत के सरदारों के बच्चे खेल रहे थे। 

खेल कंचों का हो रहा था। सरदार आंग्रे ने देखा कि सरदार हनुमंत राव के बेटे भागीरथ राव का न सिर्फ निशाना अचूक था, बल्कि व खेल भी रणनीति बना कर रहा था। भागीरथ की समझबूझ देख सरदार आंग्रे ने उसे घोड़े पर बिठाया और तत्काल मरणासन्न जनकोजी के पास ले जाकर, उसे उनका वारिस घोषित करवा दिया। भागीरथ राव जब तक यह समझ पाता कि सरदार आंग्रे उसे क्यों अचानक खेल से उठा कर ले आए हैं, वह महाराज बन चुका था। 

उसका नामकरण हुआ जयाजीराव सिंधिया, और वह जनकोजी राव की 14 साल की विधवा ताराबाई का बेटा बन कर महाराजा जयाजी राव सिंधिया बन गया। 8 साल के भागीरथ राव को कंचे के खेल में निपुणता के कारण ग्वालियर का राज सिंहासन मिल गया। इनके बाद हिज़ हायनेस माधौराव सिंधिया, जॉर्ज जिवाजी राव सिंधिया, महाराजा माधवराव सिंधिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अब महान आर्यमन सिंधिया। 
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!