दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर रद्द व मार्ग परिवर्तित ट्रेनों की लिस्ट | cancel train list 22 to 30 oct 2018

कोडरमा। नई दिल्ली-हावड़ा रेलखंड के डेहरी ऑनसोन में नॉन इंटरलॉकिग कार्य के मद्देनजर इस रूट से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन 22 से 30 अक्टूबर तक रद किया गया है। वहीं कई ट्रेनों को मार्ग परिवर्तन कर चलाया जाएगा। पर्व-त्योहार के मौसम में ट्रेनें रद्द एवं मार्ग परिवर्तन होने से दिल्ली, मुंबई व देश के अन्य भागों में जाने वाले यात्री खासकर जो दुर्गापूजा में आ गए हैं उन्हें अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार 24 एवं 29 अक्टूबर को टाटा से खुलने वाली ट्रेन 18103 टाटा-अमृतसर तथा 24 व 26 अक्टूबर को अमृतसर से खुलने वाली 18104 अमृतसर-टाटा, 23 से 29 अक्टूबर तक धनबाद एवं फिरोजपुर से खुलनेवाली ट्रेन 13307 एवं 13308, 25 अक्टूबर को रांची से खुलने वाली ट्रेन रांची-अजमेर एक्सप्रेस एवं 27 अक्टूबर को अजमेर से खुलने वाली अजमेर-रांची एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।

वहीं 25 अक्टूबर को कोल्हापुर से खुलने वाली कोल्हापुर-धनबाद दीक्षाभूमि एक्सप्रेस एवं 29 अक्टूबर को धनबाद से खुलने वाली धनबाद-कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस, 24 से 30 अक्टूबर तक कोलकाता से खुलने वाली कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 22 से 28 अक्टूबर तक जम्मू से खुलने वाली जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस, 23, 26 एवं 28 अक्टूबर को पुरी से खुलने वाली पुरी-आनंदविहार नीलांचल एक्सप्रेस एवं 26, 28 व 30 अक्टूबर को आनंदविहार से खुलने वाली आनंदविहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।

इन ट्रेनों का रूट बदला-
23 व 28 अक्टूबर को पुरी से खुलनेवाली पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस गोमो, कोडरमा, मुगलसराय के बजाय मुरी, बड़काकाना, गढ़वा रोड, चुनार के रास्ते चलाई जाएगी। वहीं 23 एवं 28 अक्टूबर को नई दिल्ली से खुलने वाली नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस मुगलसराय, कोडरमा, गोमो के बजाय चुनार, गढ़वा रोड, बड़काकाना, मुरी के रास्ते चलाई जाएगी।

23 व 29 अक्टूबर को हावड़ा से खुलने वाली हावड़ा-कालका मेल वाया धनबाद, कोडरमा, मुगलसराय के बजाय आसनसोल, झाझा, पटना, मुगलसराय के रास्ते चलाई जाएगी। जबकि 23 व 29 अक्टूबर को कालका से खुलने वाली कालका-हावड़ा मेल वाया मुगलसराय, कोडरमा, धनबाद के बजाय मुगलसराय, पटना, झाझा के रास्ते चलाई जाएगी।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !