3 विधायक बेदखल किए गए, आॅफिसों में ताला डाला | MP ELECTION NEWS

राजगढ़। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद यहां 3 विधायक सरकारी आवासों पर कब्जा किए बैठे थे। तीनों ने सरकारी आवास में अपने कार्यालय खोल रखे थे। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तीनों विधायकों को बेदलख किया और उनके आॅफिसों में ताला डाल दिया गया। बताया जा रहा है कि अब ये तीनों भवन चुनाव कार्य में उपयोग किए जाएंगे। 

बता दें कि खिलचीपुर विधायक हजारीलाल दांगी, राजगढ़ विधायक अमरसिंह यादव और ब्यावरा विधायक नारायणसिंह पंवार ने प्रशासन से सरकारी बंगले आवंटित कराकर इनमें अपने-अपने दफ्तर खोल रखे थे। जहां पिछले पांच साल से विधायकों का स्टाफ बैठकर दफ्तर संचालित कर रहे थे। 6 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लगने के बाद रविवार देर शाम तीनों विधायकों से सरकारी आवास खाली करा लिए गए। 

खिलचीपुर में पीडब्ल्यूडी, राजगढ़ में कॉलेज और ब्यावरा में मंडी प्रशासन ने परिसर में ताला डालकर इन्हें अपने अधीन लिया है। इन तीनों बंगलों को रात के अंधेरे में खाली कराकर सामान शिफ्ट किया गया। इसके बाद प्रशासन ने इन बंगलों पर ताला डालकर वहां प्रचार सामग्री को हटाया है।  

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !