FLIPCART की सेल में न्यू लॉन्च SMARTPHONE पर मिलेगा फ्लैट DISCOUNT

NEWS ROOM
कुछ समय पहले लॉन्च Realme 2 स्मार्टफोन को 4 सितंबर से सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर की जाएगी। इस दौरान ग्राहकों को इस स्मार्टफोन को 8,990 रुपये की जगह 8,240 रुपये में खरीदने का मौका रहेगा। ये डील ग्राहकों को फ्लिपकार्ट के HDFC बैंक क्रेडिट/ डेबिट कार्ड ऑफर के तहत दिया जाएगा।  

फ्लैश सेल के दौरान ग्राहकों को HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 750 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह Realme 2 के बेस वेरिएंट 3GB+32GB की कीमत 8,240 रुपये और 4GB+64GB मॉडल की कीमत 10,990 रुपये से घटकर 10,240 रुपये हो जाएगी। ग्राहक नो-कॉस्ट EMI में ऑप्शन में भी इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। लेकिन यहां फायदा कैशबैक के रूप में मिलेगा, जिसे बाद में अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा।

हालांकि आपको ध्यान रहे ये ऑफर HDFC इंटरनेट बैंकिंग के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इसके अलावा भी जियो की ओर से 2,200 रुपये के इंस्टैंट कैशबैक ऑफर समेत कई ऑफर दिए जा रहे हैं। ग्राहक पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 500 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं।

Realme 2 के स्पेसिफिकेशन्स


डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS 5.1 पर चलता है। इसमें 19:9 रेश्यो के साथ 6.2-इंच HD+ (720x1520 पिक्सल) इन-सेल पैनल दिया गया है. इस हैंडसेट में 3GB/ 4GB रैम और Adreno 506 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में मौजूद 32GB/ 64GB की इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसका पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, GLONASS, माइक्रो-USB, OTG सपोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 4,230mAh की है और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सेंसर दोनों ही दिया गया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!