'जन्माष्टमी पर कान्हा बनाना है' कह बच्चे का किया अपहरण | CRIME NEWS

NEWS ROOM
BHOPAL: भोपाल में एक सनसनीखेज घटनाक्रम में 9 महीने के बच्चे के अपहरण कर लिया। बाइक सवार 2 लोग इस बच्चे को कृष्ण बनाने की बात कहकर पिता के सामने ही लेकर चले। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार 2 युवक रात करीब 11 बजे शाहजहांनाबाद इलाके की एक बस्ती में रहने वाले राकेश ढोढ़ियार के यहां पहुंचे। इन युवकों ने राकेश से बोला कि वे जन्माष्टमी के मौके पर उनके 9 महीने के बच्चे को कृष्ण बनाना चाहते हैं। पास में ही आयोजन है। वे बच्चे को लेकर 15 मिनट में आ जाएंगे।

राकेश कुछ समझ पाता इससे पहले युवकों ने 9 महीने के उसके बच्चे शिवा को गोद में उठा लिया। वे जैसे ही बच्चे को ले जाने लगे, पिता राकेश ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस पर युवकों ने उसे धक्का दिया और बच्चे को लेकर मोटरसाइकिल से तेजी से भाग निकले।

पिता राकेश ने बताया कि बाइक पर आए युवक काले कपड़े और कैप पहने हुए थे। इसके बाद पिता राकेश ने बच्चे को तलाशने की बहुत कोशिश की लेकिन वो नहीं मिला। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!