नोट की तो वॉट लग गई, गोल्ड गिरा, चांदी चित | NATIONAL NEWS

नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था चौंकाने वाले चौराहे पर आ खड़ी हुई है। सरल शब्दों में कहें तो डॉलर के सामने नोट की वॉट लग गई है। गोल्ड भी गिरा हुआ पड़ा है। यह 19 महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गया है। चांदी भी चित हो गई। यह 38000 रुपए प्रतिकिलो पर आ गई। 

सेंसेक्स और निफ्टी में दोनों में करीब 0.5-0.5 फीसदी की गिरावट आई है। आज के कारोबार में निफ्टी ने 11,366.25 तक गोता लगाया था जबकि सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की कमजोरी आई थी। अंत में निफ्टी 11,400 के करीब बंद हुआ है जबकि सेंसेक्स 37,700 के पास बंद हुआ है। सेंसेक्स 188 अंक की गिरावट के साथ 37,663 के स्तर पर और निफ्टी 50 अंक लुढ़क कर 11,385 के स्तर पर बंद हुआ है। बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल और रियल्टी शेयरों में जबरदस्त बिकवाली से सेंसेक्स 188 अंक टूटकर 37,7664 के स्तर पर बंद हुआ।हैवीवेट एचडीएफसी, कोटक बैंक, रिलांयस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, एसबीआई और वेदांता में गिरावट से बाजार पर दबाव बना। बीएसई पर 1500 से ज्यादा शेयर गिर गए हैं।

दुनिया भर में गोल्ड गिरा, चांदी चित 
वैश्विक स्तर पर मंदी के साथ स्थानीय ज्वेलरों की कमजोर खरीदारी से सोना 290 रुपये गिरकर 30,340 रुपये हो गया। सोने की यह कीमत 19 महीने का न्यूनतम है। डॉलर की स्थिति में लगातार मजबूती के कारण सोने में यह गिरावट देखी जा रही है। निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोना के बजाय डॉलर को अधिक तरजीह दे रहे हैं। औद्योगिक मांग के कमजोर पड़ने के साथ ही सिक्का बनाने वालों की मांग ढीली होने से चांदी में भी कमजोरी रही और यह 715 रुपये की गिरावट के साथ 38,000 रुपये प्रति किलो रह गई। 

वैश्विक बाजार न्यूयार्क में सोना 1.59 फीसदी गिरकर 1,174.74 डॉलर प्रति औंस रह गया। इसी तरह चांदी में 4.16 फीसदी की गिरावट रही और यह 14.41 डॉलर प्रति औंस हो गई। 

वायदा बाजार में भी गिरावट जारी
कारोबारियों के अनुसार स्थानीय मांग में भारी कमजोरी के कारण वायदा बाजार में भी गिरावट छाई रही। सोने के आठ ग्राम की गिन्नी में 100 रुपये की गिरावट रही और यह 24,500 रुपये के स्तर पर रहा। चांदी की साप्ताहिक डिलीवरी की भाव भी 1,035 रुपये गिरकर 36,705 रुपये प्रति किलो रहा। चांदी के 10 ग्राम के सिक्कों में भी तगड़ी गिरावट आई। सिक्कों का सैकड़ा बिकवाल भाव 1,000 रुपये गिरकर 73,000 रुपये रही जबकि खरीद भाव 1,000 रुपये गिरकर 72,000 रुपये सैकड़ा रहा। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !