मप्र: शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रस्ताव तैयार | MP TEACHERS RECRUITMENT UPDATE

भोपाल। चुनाव में डैमेज कंट्रोल के लिए कराई जा रही मप्र शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग ने इसे अभी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के पास नहीं भेजा है। उम्मीद है अगले सप्ताह इसे पीईबी के पास भेज दिया जाएगा और फिर पीईबी भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान करेगी। सबकुछ ठीक उसी प्रकार हो रहा है, जैसा कि भोपाल समाचार डॉट कॉम ने संदेह जताया था। चुनाव से पहले प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, सबकुछ ठीक रहा तो परीक्षाएं भी हो जाएंगी परंतु परिणाम घोषित नहीं किए जाएंगे। 

मंत्री ने 70 हजार रिक्त पद बताए थे, विभाग ने 31000 बताए
मप्र में शिक्षकों के रिक्त पदों को लेकर भी भ्रम की स्थिति पैदा कर दी गई है। स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने 60 हजार रिक्त पद बताए थे, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री ने 70 हजार रिक्त पद बताए जबकि विभागीय सूत्रों का कहना है कि 31,658 रिक्त पदों के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है और इसी के अनुसार भर्ती शुरू की जाएगी। ज्ञात हो कि 'नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (आरटीई) " के तहत स्कूलों में 35:1 (35 अनुपात एक) शिक्षक होने चाहिए। इस हिसाब से 70 हजार शिक्षकों की जरूरत है।

PEB को तैयार रहने के निर्देश
सूत्र बताते हैं कि सरकार ने पीईबी को शिक्षक चयन परीक्षा के लिए तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि चयन परीक्षा की प्रक्रिया शुरू करने में देरी न हो। आमतौर पर पीईबी को एक परीक्षा की तैयारी में डेढ़ से दो माह का समय लगता है। इस परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल होने की संभावना है, इसलिए समय ज्यादा लगता, लेकिन सरकार के विशेष निर्देश पर पीईबी जल्द परीक्षा कराने को तैयार हो गया है।

नए संवर्ग में होगी भर्ती
वर्ष 1994 से सरकार शिक्षकों की भर्ती गुरुजी, शिक्षाकर्मी और संविदा शिक्षक के रूप में करती आई है। इस बार नियमित संवर्ग गठित किया है। इसमें प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक और उच्च माध्यमिक शिक्षक के पदों पर भर्ती होगी।

हमारी तैयारी पूरी है, जल्द प्रस्ताव भेजेंगे
हमारी कोशिश है कि सितंबर में शिक्षकों भर्ती के लिए चयन परीक्षा हो जाए। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। जल्द ही परीक्षा के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। 
दीप्ति गौड़ मुखर्जी, प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!