10 माह में 1.7 करोड़ नौकरियां दी गईं, 60 लाख कर्मचारियों को भगा दिया गया | EMPLOYEE NEWS

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। नौकरी कभी कोई खुशी से नहीं छोड़ता। उसके 2 ही कारण होते हैं। पहला जब उसे प्रताड़ित किया जा रहा हो और उसकी सहन शक्ति जवाब दे जाए या उसे सीधे नौकरी से निकाल दिया जाए। और दूसरा कर्मचारी को वर्तमान जॉब से बेहतर अवसर हाथ लग गया हो। दूसरा कारण काफी कम संख्या में सामने आता है। ज्यादातर मामलों में कर्मचारी को प्रताड़ित करके उससे इस्तीफा ले लिया जाता है। सरकारी आंकड़े बताते हैं कि पिछले 10 माह में 1.7 करोड़ नौकरियां दी गईं, 60 लाख कर्मचारियों को भगा दिया गया। 

पीएम नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी पेरोल डाटा के मुताबिक जून तक हुए 10 माह में देशभर में 60 लाख से ज्यादा लोगों ने नौकरी छोड़नी पड़ी। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि नौकरी छोड़ने वाले 46 लाख लोग 35 साल से कम उम्र के युवा हैं। इनमें कई ने दोबारा नौकरी ज्वाइन की भी और नहीं भी की। अप्रैल में पहली बार पेरोल डाटा रिलीज की गई थी, उसके बाद से यह पहली बार हुआ है कि ईपीएफओ के आंकड़ों के हिसाब से लोग औपचारिक नौकरी छोड़ रहे हैं।

एक करोड़ 7 लाख नौकरियां मिलीं थीं
सरकार ने कहा कि सितंबर 2017 से जून 2018 के बीच एक करोड़ 7 लाख कर्मचारियों ने ईपीएफओ ज्वाइन किया, जिसमें 60 लाख 4 हजार कर्मचारियों ने ईपीएफओ ने योगदान करना बंद कर दिया। सरकार ने हाल में औपचारिक नौकरी के ट्रेंड को आंकने के लिए ईपीएफओ के आंकड़े को बड़ा पैमाना बनाया है।

नौकरी की सही स्थिति जानना मुश्किल
हालांकि सरकार ने अपनी इस रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं किया है कि ईपीएफओ से कर्मचारी इतनी बड़ी संख्या में क्यों नाता तोड़ रहे हैं। लाइव मिंट की खबर में एक सरकारी अधिकारी ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर कहा कि भारत में नौकरी की स्थिति की सटीक जानकारी हासिल करने की कोई प्रणाली ही नहीं है। ईपीएफओ डाटा एक पैमाना है। उनका कहना था कि ईपीएफओ में अंशदान करने को लेकर कई वजह हैं। कई बार कॉन्ट्रैक्चुअल जॉब का होना, ऑटोमेशन, सैलरी में असमानता आदि बड़ी वजह हैं। भारतीय श्रम बाजार में नौकरी की गुणवत्ता परेशानी वाला मुद्दा है। अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन और वर्ल्ड बैंक ने कई बार कहा है कि भारत में गुणवत्ता परक नौकरियों की काफी जरूरत है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!