जनआशीर्वाद यात्रा: अनुपपुर, कटनी एवं शहडोल का कार्यक्रम जारी | JAN AASHIRWAD YATRA: ANUPPUR, KATANI N SHAHADOL

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा 1 एवं 2 अगस्त को अनुपपुर, कटनी एवं शहडोल जिलों में रहेगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान 1 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे हेलिकाॅप्टर द्वारा पुस्पराजगढ़ विधानसभा के राजेन्द्रग्राम पहुंचकर मंच सभा को संबोधित करेंगे। 11.15 बजे राजेन्द्रग्राम से जमोडी होते हुए अनुपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोप. 12.15 बजे अनुपपुर में मंच सभा को संबोधित करने के पश्चात् फुनगा में 1.30 बजे रथसभा को संबोधित करेंगे। 

जनआशीर्वाद यात्रा फुनका से बदरा होते हुए 2.20 बजे कोतमा पहुंचेगी जहां मुख्यमंत्री मंच सभा को संबोधित कर जनआशीर्वाद लेंगे। कोतमा से चलकर 3.40 बजे देवगंवा में रथासभा, देवगंवा से सिमरिया चैक होते हुए 4.15 बजे केशवाही में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। आप गिरवा, बकहो होते हुए अमलाई चैक पहुंचकर 6.15 बजे रथसभा एवं कंचनपुर, जुमई होते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 7.30 बजे शहडोल में विशाल जनसभा को संबोधित कर जनआशीर्वाद लेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम शहडोल के सर्किट हाउस में करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 2 अगस्त को प्रातः 9 बजे शहडोल के गणमान्य नागरिकों से भेंट के पश्चात् 9.30 बजे पत्रकार-वार्ता को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री प्रातः 10.30 बजे हेलीकाॅप्टर द्वारा शहडोल से उमरिया पहुंचकर 10.30 बजे सभा को संबोधित करेंगे। आप 11.30 बजे हेलीकाॅप्टर द्वारा उमरिया से मानपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री दोप. 12 बजे मानपुर में सभा को संबोधित करेंगे। 1.05 बजे अमरपुर में रथसभा, 1.50 बजे बरही में रथसभा के पश्चात् डोकरिया, सिजहरा, सिंगौड़ी, हन्तला, बंजारी होते हुए दोप. 3 बजे विजयराघवगढ़ में सभा को संबोधित करेंगे। 

जन आशीर्वाद यात्रा विजयराघवगढ़ से देवराकलां, देवसरी, इंदौर, कांटी, बरछेका, बसाड़ी, रोहनिया होते हुए बड़वारा पहुंचेगी। मुख्यमंत्री बड़वारा में 5.40 बजे मंच सभा, मझगवां में 6.40 बजे रथसभा, जुहला-जुहली में 7.15 बजे रथसभा के पश्चात् खिहरनी, घंटाघर, झंडा बाजार, कपड़ा बाजार, सुभाष चैक होते हुए गोल बाजार, रामलीला मैदान पहुंचकर 8.30 बजे विशाल जनसभा को संबोधित कर जनआशीर्वाद लेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम कटनी के सर्किट हाउस में करेंगे।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !