अतिथि शिक्षक धरना: HARDA-BETUL के कर्मचारी नेताओं ने दिया समर्थन, CM समन्वयक को ज्ञापन सौंपा | MP NEWS

भोपाल। तीन सूत्रीय मांगो को लेकर आठ दिनो से टीटी नगर दशहरा मैदान में धरने पर बैठ संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ को कई संगठनो ने अपना समर्थन दिया है। मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के संभागीय सचिव गुलाब सिंह (नर्मदापुरम), जिला सचिव हरदा एसके तिवारी, अतिथि शिक्षक संघ के गजराज सिंह गौर, ब्रजेश राजवैद्य अध्यक्ष सरपंच संघ, जय प्रकाश पटवारे किसान मित्र संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष मप्र, व हरदा बैतूल के जिला पदाधिकारियों द्वारा मनोज मिश्रा व अन्य अऩशनकारियों को मांगो के प्रति नैतिक समर्थन दिया। साथ ही  सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा का प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिलाध्यक्ष सीहोर अंतर सिंह आर्य द्वारा मुख्यमंत्री वापस जाओ के नारो के साथ आष्ट विकासखंड में प्रबल विरोध दर्ज कराया।

HARDA: अतिथि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री समन्वयक को ज्ञापन सौंपा

हरदा। आम अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय प्रतिनिधि मंडल ने प्रांतीय अध्यक्ष गजराजसिंह गौर के नेतृत्व में श्री दर्शनसिंह चौधरी मुख्यमंत्री समन्वयक को हरदा प्रवास के दौरान ज्ञापन सौंपकर संगठन की मांगों से अवगत कराया। प्रांतीय उपाध्यक्ष विवेक गुप्ता ने श्री चौधरी को ऑनलाइन प्रक्रिया में आ रही समस्याओं से अवगत कराया,और ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर पूर्व में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को यथावत रखने की माँग की।इसी तारतम्य में रविवार को संगठन द्वारा राज्य अध्यापक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश जी यादव को भी ज्ञापन सौंपा गया।

श्री चौधरी एवं यादव ने अतिथि शिक्षकों की मांगों को शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखकर शीघ्र ही समाधान करवाने का आश्वासन आम अतिथि शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को दिया।सोमवार को ज्ञापन देते समय आम अतिथि शिक्षक संघ के अकबर खान,अंकित अवस्थी,आशीष मालवीय,भूपेंद्र दशोरे,सन्तोष छलौत्रे,फिरोज खान,लोकेश राय सहित अन्य अतिथि शिक्षक एवं खेल शिक्षक रामनिवास जाट एवं  भाजपा किसान मौर्चा के जिला उपाध्यक्ष विनोद गुर्जर मौजूद थे।

यह हैं आम अतिथि शिक्षक संघ की मांग
3 शैक्षणिक सत्र पूर्ण कर चुके प्रशिक्षित अतिथि शिक्षकों को एवं 5 शैक्षणिक सत्र पूर्ण कर चुके
अप्रशिक्षित अतिथि शिक्षकों को विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर शिक्षक बनाया जावे।
1 से 3 वर्ष दे चुके अतिथि शिक्षकों को बोनस अंक दिये जायें।
एनआईओएस के माध्यम से अप्रशिक्षित अतिथि शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जावें व आगामी सत्र से 12 माह तक सेवा काल वेतन वृद्धि के साथ किया जावे।
विभागीय पात्रता परीक्षा में 25 प्रतिशत आरक्षण को शत प्रतिशत किया जावे।
ऑनलाइन प्रक्रिया निरस्त कर पूर्व में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को यथावत रखा जावें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !