
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया ने वारासिवनी पुलिस थाना में पत्रकारवार्ता के दौरान मामले का खुलासा करते हुये अवगत कराया की 4 मई 2018 को नाबालिक मृतिका के पिता संतोष बनोटे पिता सदाराम बनोटे निवासी ग्राम खैरी थाना खैरलांजी में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई थी की उनकी नाबालिक लडकी दिनांक 1 मई 2018 से बिना बताये घर से चली गई है नाबालिक लडकी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहला फुसलाकर ले गया है इस पर पुलिस ने अज्ञात अपराधी के विरूद्ध धारा 363 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
विवेचना के दौरान 7 मई 2018 को नाबालिक अपहता का शव गांव के डब्बा तालाब के पास झाडियों में बरामद हुआ शव का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला घोटने से बताया गया जिसके आधार पर धारा 302,201 भादवि बढाई गई मृतिका की बैजाईनल स्लाईड प्रिजर्व कर परीक्षण हेतु आरएफएसएल जबलपुर भेजी गई जिसकी परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने पर उसमें मानव शुक्राणु पाये जाने पर प्रकरण में धारा 376 एफ (1) भादवि, 5(एन)/6 पाक्सों एक्ट बढाई गई। इस घटनाक्रम से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्यप्त हो गया था।
इस अन्धे हत्याकांड और प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपी की तलाश के लिये वरिष्ट पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी खैरलांजी तथा थाना प्रभारी वारासिवनी की टीम गठित की गई और आरोपी की पतासाजी और मामले के खुलासा करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में मृतिका के परिजनों एव साक्ष्यों से पूछताछ किये जाने पर मृतिका का सगा भाई रविन्द्र पिता संतोष बनोटे पर संदेह के आधार पर कडी पूछताछ किये जाने से उसने मृतिका जो उसकी सगी बहन के साथ बलात्कार कर उसकी चाकू मारकर तथा गला घोटकर हत्या कर दी तथा डब्बा तालाब की झाडी में मृतिका शव फेक देना बताया जिस पर पुलिस ने 4 जुलाई को उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह उल्लेखनीय है की खैरलांजी थाने में मृतिका के परिजन जब गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखने पहुचे थे तब आरोपी भी परिजनों के साथ था। इस हत्याकाण्ड का खुलासा करने में थाना खैरलांजी तथा वारासिवनी के अधिकारी कर्मचारियों की प्रमुख भूमिका रही है। पुलिस महानिरीक्षक महोदय बालाघाट जोन द्वारा 30000 रूपये का नगद इनाम घोषित किया गया है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com