
सांसद ने अध्यापकों से कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 दिन के भीतर अध्यापकाें को 1994 वाला शिक्षा विभाग पेंशन सहित पद नाम का लाभ दिलाया जाएगा। अध्यापक दिलीप रघुवंशी ने कहा कि सरकार ने अध्यापकों को धोखा दिया है, जिससे न सिर्फ जिले के बल्कि प्रदेशभर के अध्यापकों में रोष बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि दो हजार अनुकंपा मामले लम्बित है।
इन प्रकरणों को हल कराने कई बार अध्यापक आंदोलन कर चुके हैं लेकिन समस्याओं का निराकरण ही नहीं हो रहा। सांसद को ज्ञापन देकर समस्या बताई थी उन्होंने समस्या खत्म करवाने आश्वासन दिया। इस अवसर पर अध्यापक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राज भान सिंह यादव, अंजू खरे, अमरलाल जाटव, रामप्रताप, बृजेश शर्मा, ऋषभ जैन, अरविंद रघुवंशी, अभिषेक चौधरी मौजूद रहे।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com