छतरपुरों में भूतों को बांट दिए प्रधानमंत्री आवास

छतरपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना की सफलता का इससे बड़ा किस्सा क्या होगा कि जीवित इंसान तो दूर, मृतकों को भी आवास बांट दिए गए। मृत्यु के बाद उन्होंने आवेदन किए, फिजीकल वेरिफिकेशन हुआ, प्रकरण स्वीकृत किए गए और हितग्राही के बैंक खातों में पैसे भी ट्रांसफर कर दिए गए। अब मृतकों के भूत प्रधानमंत्री आवास में शान से रहेंगे। 

मंदिर की बाहरी दीवारों पर कामुक कलाकृतियों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर खजुराहो की नगर परिषद इन दिनों सुर्खियों में है क्योंकि नगर परिषद के वार्ड नंबर 4 में कई ऐसे लोगों को सरकारी आवास योजना का लाभ दे दिया जो अब इस दुनिया में ही नहीं हैं। मजेदार बात यह है कि जीवित व्यक्ति लाइन में लगे रह गए लेकिन मृत व्यक्तियों के आवास फटाफट आवंटित हो गए। योजना के तहत 1-1 लाख रुपए उनके खातों में जमा करा दिए गए। जब मामला खुला तो खाते होल्ड करा दिए। 

मामला छतरपुर जिले के खर्रोही गांव का है, जहां कई मृतकों के खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त जमा करा दी गयी है। खर्रोही वार्ड नंबर एक निवासी बालकिशन नामदेव की मृत्यु 7 दिसंबर 2017 को हो चुकी थी, नगर परिषद कार्यालय ने मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया था, लेकिन उसी कार्यालय से प्रधानमंत्री आवास के पैसे मृत व्यक्ति के खाते में डाल दिए गए। 
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का 
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए 
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !