DIGVIJAY SINGH की मति भ्रष्ट हो गई है, जब देखो भगवा आतंकवाद: SHIVRAJ SINGH

भोपाल। मप्र में कांग्रेस की गुटबाजी को खत्म करने समन्वयक बनकर एकता यात्रा पर निकले महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा दिए गए 'हिंदू आतंकवाद' वाले बयान पर सीएम शिवराज सिंह ने जबर्दस्त हमला किया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'हिंदू आतंकवाद' के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है, 'दिग्विजय सिंह की मति भ्रष्ट हो गई है। क्या राहुल गांधी दिग्विजय की टिप्पणी से सहमत हैं, क्या हिंदू आतंकवादी है?' 

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'दिग्विजय सिंह की मति भ्रष्ट हो गई है। मैं कभी तीखी टिप्पणियां नहीं करता लेकिन यह वही दिग्विजय सिंह हैं जो वर्षों से हिंदू आतंकवाद की बात करते चले आ रहे हैं। उन्होंने जिनको आतंकवादी कहा, दोषी ठहराया, वे सब माननीय न्यायालय से निर्दोष सिद्ध हुए हैं, बरी हुए हैं। इसके बाद आज भी हिंदू आतंकवाद की रट लगाना यह हिंदुओं को बदनाम करने का षडयंत्र है दिग्विजय सिंहजी का। पता नहीं दिग्विजय के दिमाग में हिंदुओं का विरोध ऐसे कैसे भरा हुआ है, जब देखो हिंदू आतंकवाद, भगवा आतंकवाद।' 

जानिए, दिग्विजय का बयान
एक टीवी चैनल से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा, 'सभी हिंदू आतंकवादी, जो पकड़े गए हैं उनके संबंध आरएसएस से हैं। नाथूराम गोडसे, जिसने महात्मा गांधी को मारा, वह भी आरएसएस का हिस्सा था।' उन्होंने संघ को निशाने पर लेते हुए कहा, 'यह विचारधारा नफरत फैलाती है, नफरत से हिंसा होती है और वहीं से आतंकवाद की शुरुआत होती है।' बता दें कि दिग्विजय सिंह ने संघ से जुड़ा यह बयान उस वक्त दिया है जब मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो रहा है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!