लो जी, अब पीएम मोदी अविवाहित हो गए

भोपाल। अब यह शोध का विषय हो गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी के संदर्भ में विवादों को जन्म यूं ही मिल जाता है या किसी योजना के तहत दिया जाता है। गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन ने पीएम मोदी को अविवाहिता बताया है जबकि सारा देश जानता है कि पीएम मोदी की पत्नी का नाम जसोदाबेन है जिन्हे वो अपने साथ नहीं रखते और अब तक तलाक भी नहीं दिया है। इस मुद्दे को लेकर कई बार राष्ट्रीय स्तर पर बहस भी हो चुकी है और विपक्ष अक्सर उन्हे इस मामले पर घेर लेता है। 

मध्यप्रदेश के हरदा ज़िले के तिमारी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर उनके कार्यक्रम का एक वीडियो सोमवार को वायरल हो गया है। इस कार्यक्रम में आनंदीबेन ने महिलाओं से कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने शादी नहीं की है। आनंदीबेन ने आंगनबाड़ी केंद्र में महिलाओं से कहा, ''उन्होंने विवाह नहीं किया है, ये तो पता है न आपको। नरेंद्र भाई ने शादी नहीं की है। मोदी इस बात को अविवाहित रहते हुए भी समझते हैं कि महिलाओं और बच्चों को दिक़्क़त होती है।''

आनंदीबेन का यह बयान बीजेपी को असहज करने वाला है क्योंकि मोदी ने बनारस में नामांकन के शपथ पत्र में इस बात को स्वीकार किया था कि जसोदाबेन से उनकी शादी हुई थी। आनंदीबेन के इस बयान ने एक बार फिर मोदी की शादी को मुद्दा बना दिया वो भी तब जबकि पीएम मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं। 
देश और मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !