
यूं तो ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने पिता माधवराव सिंधिया की सीट विरासत में मिली थी और महा आर्यमन को भी ज्योतिरादित्य सिंधिया का उत्तराधिकारी ही कहा जाता है परंतु यह सिंधिया राजपरिवार की परंपरा नहीं है। राजमाता सिंधिया ने लोकसभा चुनाव लड़कर केंद्र की राजनीति की शुरूआत की थी। माधवराव सिंधिया भी केंद्र की ही राजनीति करते रहे परंतु ज्योतिरादित्य सिंधिया मप्र का सीएम बनना चाहते हैं। इसके लिए उन्हे भी विधानसभा चुनाव लड़ना होगा। सिंधिया राजवंश के युवराज महा आर्यमन अब 23 साल के हो गए हैं। उन्हे चुनाव लड़ाया जा सकता है।
तमाम सवालों के सरल जवाब केवल यह हैं कि यदि कोलारस में ज्योतिरादित्य सिंधिया को ही गांव-गांव जाकर वोट मांगना है तो महेंद्र यादव क्यों, महा आर्यमन क्यों नहीं। वैसे भी सिंधिया के कहने पर केवल एक बार के लिए महेंद्र यादव को वोट मिले हैं, यदि भाजपा ने 2018 में महेंद्र यादव के सामने देवेन्द्र जैन के अलावा कोई भी दूसरा प्रत्याशी उतार दिया तो सिंधिया भी यादव को जिता पाएं, कहा नहीं जा सकता और फिर 2018 का चुनाव मप्र की राजनीति में चिरंजीवों को ही चुनाव होगा। बहुत सारे नेतापुत्र इस बार कतार में हैं।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com