भोपाल में भूख हड़ताल पर बैठे साक्षरता प्रेरकों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

भोपाल। साक्षर भारत योजनान्तर्गत कार्यरत संविदा प्रेरकों ने साक्षरता संविदा प्रेरक मोर्चा मध्यप्रदेश के तत्वाधान में संविदा की श्रेणी में रख़ते हुए नियमितीकरण करने की मांग को लेकर सोमवार से लगातार धरना पर बैठे साक्षरता संविदा प्रेरक मोर्चा भोपाल मध्यप्रदेश के राजू जाट सिरोही प्रदेश अध्यक्ष, राजेश अहिरवार प्रदेश कोषाध्यक्ष, संदीप गुप्ता प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष अँजेश बमन्या, प्रदेश महामंत्री कैलाश वर्मा प्रकाश अहिरवार सहित 07 लोग की हालत हुई नाजुक है। आज भूख हड़ताल का चौथे दिन भी बैठे। आज उन्होंने अर्धनग्न प्रदर्शन किया। 

15 मई से हड़ताल जारी
साक्षरता संविदा प्रेरक मोर्चा मध्यप्रदेश के प्रदेश मीडिया प्रभारी संदीप गुप्ता ने बताया कि 15 मई 2018 से निरन्तर ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जनपद पंचायत स्तर, जिला कार्यालय होते हुए 28 मई 2018 को भोपाल में निरन्तर सांकेतिक हड़ताल करते आ रहें है इस द्वारान कोई भी सुध लेने नही आया , उनकी मांग है कि जब तक नियमितीकरण नहीं किया जाएगा, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल का पत्र क्रमांक 10 सभा मन भोपाल दिनांक 30 मई 2016 के परिपालन में सेवा बहाली कर साक्षर भारत योजना के अंतर्गत कार्यरत प्रेरकों को संविदा की श्रेणी में रखते हुए नियमितीकरण करने की मांग को लेकर साक्षरता संविदा प्रेरक मोर्चा 28 मई 2018 से राज्य शिक्षा केंद्र के सामने धरने पर बैठे हैं। 7 सदस्य टीम भूख हड़ताल पर बैठी हुई है। 
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का 
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए 
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !