
मालदा मंडल का पहला आरआरआइ जमालपुर में बन रहा है। इसके बनने के बाद रेलवे ट्रैक ऑटोमेटिक बदल जाएंगे। आरआरआइ से पहले जमालपुर में प्री-इंटरलॉकिंग, नन इंटरलॉकिंग का कार्य होगा। इसलिए मेगा ब्लॉक लिया गया है। इस कारण दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी सात दिन और बांका इंटरसिटी सात दिन रद रहेगी। विक्रमशिला एक्सप्रेस एक दिन आनंद विहार से नहीं चलेगी।
अंग एक्सप्रेस, सूरत और एलटीटी एक्सप्रेस को भी एक से दो दिन कैंसिल किया गया है। मेगा ब्लॉक के कारण रामपुरहाट-गया सवारी गाड़ी, किऊल-जमालपुर-सहरसा-भागलपुर की ट्रेनें रद रहेगी। ट्रेन संख्या 53408/53404, 73430/29, 53498/97, 53616/15, 05522/05521 ट्रेन 24 जून से 25 जुलाई तक रद रहेंगी।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com