
भागवत ने आगे कहा, अक्सर दीन और हाशिए पर पड़े दलित समुदाय के सामाजिक समावेश पर चर्चा के लिए हमें अपने सदनों में दलित समुदाय के सदस्यों का स्वागत करना होगा, जिस तरह वे हमारा स्वागत करते हैं। इसके अलावा बीजेपी की वरिष्ठ नेता और केंद्र मंत्री उमा भारती ने भी दलितों के घर खाना खाना और मीडिया के सामने फोटो खिंचवाने वाले लोगों को लताड़ लगाई हैं। उमा भारती ने कहा, वो कोई भगवान राम नहीं हैं, जो दलित के घर जाने से उस परिवार को पवित्रता मिल जाएगी। ऐसी गफलत पालना भी किसी मंत्री, सांसद, विधायक के लिए गलत है।
छोटे नेता तो दूर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक दलित के घर भोजन कर रहे हैं। अभी हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी प्रतापगढ़ के एक दलित परिवार के घर पहुंचे थे। तब मीडिया में ये खबरें आई थी कि योगी ने जिस दलित के घर खाना खाया था। वहां उनके लिए रोटी उनकी ही मंत्री स्वाति सिंह ने ही बनाई थी।