ये आॅफिस आॅफ शिवराज का रहस्य क्या है ? | MP NEWS

BHOPAL POLITICAL NEWS | ट्वीटर पर पिछले कुछ समय से एक नया अकाउंट दिखाई दे रहा है। हेंडल @OfficeofSSC से आॅपरेट होने वाले इस अकाउंट पर Office of Shivraj लिखा है। सवाल यह है कि जब सीएम शिवराज सिंह के पास CMO Madhya Pradesh के नाम से आधिकारिक अकाउंट है जो @CMMadhyaPradesh से आॅपरेट होता है तो फिर ये प्राइवेट आॅफिस का क्या रहस्य है। क्या यह केवल ट्वीटर पर ही है या शिवराज सिंह के लिए प्राइवेट आॅफस भी तैयार हो रहा है। 

मामला क्या है
शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। ट्वीटर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के आॅफिस का आधिकारिक अकाउंट है। @CMMadhyaPradesh से आॅपरेट होने वाला यह अकाउंट वेरीफाइड भी है और 10 लाख से ज्यादा फालोअर्स भी हैं। इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान के नाम से उनका व्यक्तिगत ट्वीटर अकाउंट भी है जो हेंडल @ChouhanShivraj से आॅपरेट होता है। इस अकाउंट के 40 लाख से ज्यादा फालोअर्स हैं। पिछले एक साल में इस अकाउंट को ज्यादा से ज्यादा फालोअर्स दिलाने की कोशिश की गई है। अब सवाल यह उठता है कि जब शिवराज सिंह के पास अपना व्यक्तिगत वेरीफाइड अकाउंट है और मुख्यमंत्री के कार्यालय का वेरीफाइड अकाउंट भी है तो फिर Office of Shivraj के नाम से नया अकाउंट क्यों शुरू किया गया है। 

क्या Office of Shivraj फर्जी अकाउंट है
शुरू शुरू में यही लगा कि यह एक फर्जी अकाउंट है। शिवराज सिंह के किसी समर्थक ने खोला है परंतु इस अकाउंट पर शिवराज सिंह की गतिविधियों को नियमित रूप से अपलोड किया जा रहा है। शिवराज सिंह ने कई बार खुद इस अकाउंट के ट्वीट्स को रीट्वीट किया है। अत: यह प्रमाणित हो जाता है कि यह अकाउंट शिवराज सिंह की जानकारी में चलाया जा रहा है। 

इसमें संदेह क्या है
सवाल सिर्फ यह है कि जब शिवराज के पास 10 लाख फालोअर्स वाला वेरीफाइड अकाउंट है तो यह अनवेरिफाइड अकाउंट क्यों शुरू किया गया। 2018 चुनावी साल है। अब किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व सोशल मीडिया का महत्व समझता है और उसे उसके उपयोग और दुरुपयोग से भी अच्छी तरह वाकिफ है। तो क्या कहीं कोई वॉररूम है जो सोशल मीडिया पर भाजपा नहीं बल्कि शिवराज सिंह की व्यक्ति सुरक्षा लिए तैयार किया जा रहा है। 'शिवराज के सिपाही' भी ऐसी ही एक योजना थी। या कुछ और है जिसका रहस्य खुलना अभी बाकी है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!