
ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने लिखा है कि अब तो लग रहा है कि रोजगार सहायकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। रोजगार सहायक संघ के जिला अध्यक्ष महेश दांगी ने बताया कि ज्ञापन में चेतावनी दी है कि 13 मई तक नियमितीकरण के आदेश प्रसारित नहीं किए गए तो 15 मई से प्रदेश के 23 हजार रोजगार सहायकों द्वारा अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल की जाएगी।
इस मौके प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू तंवर, जिला मीडिया प्रभारी राधेश्याम राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष जीरापुर रामबाबू दांगी, बलबहादुर सिंह उमठ ब्यावरा, दुर्गेश पारीक खिलचीपुर, मोहन गुर्जर राजगढ़ सहित जिली की विभिन्न पंचायतों के रोजगार तक मौजूद रहे।