CAR एक्सीडेंट: उद्यानिकी अधिकारी समेत परिवार के 7 लोगों की मौत

DHAR / INDORE NEWS | मध्यप्रदेश-गुजरात की सीमा पर स्थित गुजरात के छोटा उदयपुर के पास रंगपुर में बुधवार को हुए रोड एक्सीडेंट में कार सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई। ये सभी मध्यप्रदेश में धार जिले के निवासी थे। मृतक मोहन चौहान उद्यानिकी अधिकारी थे जबकि कार में शेष सभी उनके परिवारजन थे। मोहन सिंह अपना इलाज कराने के लिए गुजरात जा रहे थे। इसीलिए सारा परिवार भी उनके साथ था। हादसा इतना भयानक था कि कार ड्राइवर स्टेयरिंग में ही फंसा रह गया। उसके शव को गैस कटर से कार को काटकर निकाला गया। 

गुजरात की सीमा में घुसते ही हुआ धमाका

मिली जानकारी अनुसार मृतक मोहन सिंह अपने परिवार के 6 सदस्यों के साथ कुक्षी से सुबह गुजरात के बड़ौदा के लिए निकले थे। ये लोग मप्र की सीमा पर अालीराजपुर से निकलकर गुजरात की सीमा पर पहुंचे ही थे कि रंगपुर के बाद इनकी कार टैंकर से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भिड़ंत इतनी भीषण थी कि टक्कर के बाद काफी दूर तक आवाज सुनाई दी। शुरुआत में ऐसा लगा जैसे टायर फट गया हो। पास पहुंचे तो वहां का मंजर बहुत ही डरावना था। कार के परखच्चे उड़ चुके थे और कार सवार सभी लहूलुहान हालत में सीट से चिपके हुए थे।

कार को काटकर ड्राइवर को निकाला

हादसे की जानकारी तत्काल पुलिस को देते हुए लोगों को कार से बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन इसमें से कुछ बुरी तरह से कार में दब चुके थे। कार कार ड्राइवर को स्टेयरिंग में फंसा दम तोड़ चुका था। खून से सने ड्राइवर की हालत देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस के आने के बाद उन्हें ड्राइवर को कार की बॉडी काटकर बाहर निकाला गया। पुलिस ने सभी को तत्काल अस्पताल भिजवाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।।

इलाज के लिए बड़ौदा जा रहा था परिवार

मिली जानकारी अनुसार मोहन सिंह इलाज के लिए गुजरात के बड़ौदा जा रहे थे। इसलिए उन्होंने परिवार के सभी सदस्याें को साथ रख लिया था। रंगपुर के पास टैंकर क्रमांक एमपी 46 एच 0233 के चालक ने कार MP 11 CC3857 को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने पीएम करवाकर शवों को परिजनों को सौंप दिया।

हादसे में इनकी हुई मौत

मोहन सिंह चौहान (42), भागवंती (38), बेटा रौनक (11), दिव्यांश (8), शोभा पति फूल सिंह (40), दिव्यांशी (11) , ड्राइवर गोलू भिलाला।

मंगलवार शाम को हुई थी चार लोगों की मौत

इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर मंगलवार शाम को हुए एक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। घाटाबिल्लौद के समीप उसरोद फाटे स्थित मोड़ पर कार सामने से आ रही बस में घुस गई थी। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह पिचक गई, जिसमें सवार पांच में से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर घायल है। हादसे में पति-पत्नी व दो बच्चों की मौत हो गई। जो भारत पिता धनपाल चौहान, गुड़िया चौहान, बालक सक्षम चौहान व बेटी चारों नि. महू की मौत हो गई।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!