
कैसा होगा Stenographer Skill test
स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ भर्ती में जिन उम्मीदवारों ने निर्धारित कटऑफ सूची में जगह बनायी हैं, उन्हें ही स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। आयोग इसमे भी मानक अंक निर्धारित करेगा। फिलहाल स्टेनोग्राफर ग्रेड’डी’ के लिए 50 मिनट (अंग्रेजी),65 मिनट (हिंदी) व स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ के लिए: 40 मिनट (अंग्रेजी) 55 मिनट (हिंदी) का निर्धारित समय स्किल टेस्ट के लिये होगा । स्किल टेस्ट का नंबर और कंप्यूटर आधारित परीक्षा में कुल अंकों से ही मेरिट बनेगी।
यहां मिलेगी Government Job
कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती यानी स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’और ‘डी’ की वैकेंसी में चयनित अभ्यार्थी को केंद्र सरकार के मंत्रालयों / विभागों में नौकरी मिलेगी। देश के किसी राज्य में काम करने के लिए भेजा सकता है।