
साइकल चलाने वाले भाजपाई कहां हैं
चौधरी के कहा कि भाजपा के वो नेता जो कांग्रेस सरकार में पेट्रोल 54 रुपये लीटर होने पर साइकल से विधानसभा जाते थे वो आज 84 रुपये लीटर होने पर हवाई जहाज से पैर जमीन पर नही रख रहे है। आज इस महंगाई के दौर में सुषमा स्वराज, स्मृति ईरानी, राजनाथ सिंह, रविशंकर प्रसाद समेत कई भाजपा नेताओं के 2014 वाले किरदार देखने के लिए जनता उत्साहित है क्योंकि उस समय का भाव तो आज छलांग लगा रहा है और यह नेता मौन बेठै है।
पीएम मोदी का हर वादा जुमला साबित हो रहा है
श्री चौधरी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने नारा दिया था कि बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार लेकिन आज की स्थिती क्या हो गई। उनके हर वादे की तरह यह वादा भी जुमला साबित हो रहा है। इस महंगाई की मार से जनता ने भी संकल्प लिया है कि बहुत हुई जुमलोंकी बौछार, अब नही चाहिए ये सरकार। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में प्रदर्शन हो रहे है। महंगाई के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।