
मंदसौर में हुए किसान आंदोलन के दौरान मारे गए आधा दर्जन किसानों की पहली बरसी से पहले डीपी धाकड़ को कमलनाथ ने अपनी टीम में जगह देने का तय कर लिया है। धाकड़ को पंचायतीराज समंवय समिति का प्रदेश संयोजक बनाया जा रहा है। धाकड़ मंदसौर किसान आंदोलन में आरोपी बनाए गए थे।
वहीं, भाजपा से कांग्रेस में आए पूर्व विधायक अभय मिश्रा को इस समिति का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा। इन दोनों नेताओं की नियुक्ति जल्द ही कर दी जाएगी। ये दोनों मिलकर पंचायतीराज समंवय समिति में बाकी के पदाधिकारियों को नियुक्त करेंगे।