
आजाद अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व पर प्रदेशभर से जुटे अध्यापकों ने आज शाहजानी पार्क में एकजुट होकर प्रदर्शन किया। जहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के निर्देश पर शिक्षा मंत्री विजय शाह ने उपस्थित होकर अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन के आदेश 29 मई या अधिकतम 4 जून तक हर हाल में जारी किए जाने की बात को स्वीकार की साथ ही स्थानांतरण आदेश जारी करने की बात करते हुए शेष अध्यापकों के स्थानांतरण आदेश पर लगी रोक को शीघ्र ही हटाए जाने एवं गुरुजियों की वरिष्ठता इत्यादि पर भी शीघ्र ही सकारात्मक कदम उठाने की बात कही।
सूत्रों के मुताबिक अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन का प्रस्ताव तैयार हो गया है। 29 मई की कैबिनेट मीटिंग में इस प्रस्ताव को रखा जा सकता है। नियमों को लेकर जो पेंच उलझ रहे थे उन्हें सुलझा लिया गया है, अगली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूर करा सकती है।