एमपी बोर्ड: 10वीं-12वीं का फटाफट रिजल्ट यहां मिलेगा

भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड, भोपाल 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट एक साथ घोषित करने जा रहा है। टॉपर्स को भोपाल बुला लिया गया है। सोमवार सुबह 10.30 बजे सीएम हाउस मेें परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसी दिन टॉपर्स का सम्मान भी किया जाएगा। इस दिन सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि तमाम बेवसाइट में ट्रेफिक जाम हो जाता है और लोगों को रिजल्ट देखने में परेशान होती है, लेकिन हम आपको बता रहे हैं ऐसे कई रास्ते जिनका उपयोग करके आप फटाफटा अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

SMS पर मिलेगा परीक्षा परिणाम

सभी मोबाइल ऑपरेटर 56263, 5676750 पर एसएमएस करें।
एयरटेल के उपभोक्ता 10वीं का रिजल्ट जानने के लिए SMS बॉक्स में टाइप करें MP10 roll no और 5207031 पर सेंड कर दें। 
एयरटेल के उपभोक्ता 12वीं का रिजल्ट जानने के लिए SMS बॉक्स में टाइप करें MP12 roll no और 5207031 पर भेज दें

आइडिया, जियो व बीएसएनएल के उपभोक्ता 10वीं का रिजल्ट प्राप्त करने के लिए SMS बॉक्स में टाइप करें mp10 roll no और 58888 पर भेज दें। 
आइडिया, जियो व बीएसएनएल के उपभोक्ता 10वीं का रिजल्ट प्राप्त करने के लिए SMS बॉक्स में टाइप करें mp12 roll no और 58888 पर भेज दें। 
वोडाफोन मोबाइल वाले: mp10 roll no to 58888511, mp12 roll no to 58888511 एसएमएस करें।
यदि आप एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन यूजर हैं तो आप IVRS द्वारा भी अपनी मार्कशीट एसएमएस पर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल *588# डायल करना है। 

इन वेबसाइट पर भी देखें रिजल्ट

www.mpbse.nic.in
www.mpresults.nic.in
https://mpbse.mponline.gov.in
www.examreasult.net/mp
www.indiaresults.com
www.examresults.net
http://school.gradeup.co
www.reasults.bhaskar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !