
दरअसल राजधानी परियोजना प्रशासन द्वारा केंटीन को ठेके पर देने की प्रक्रिया प्रचलन में थी इस बीच उच्च शिक्षा विभाग ने अपने कार्यालय के रिनोवेशन के कार्य के लिये उक्त केंटीन की खाली जगह को अस्थाई रूप से मांगा और फिर इस पर कब्जा कर स्टोर बना लिया। राजधानी परियोजना प्रशासन उच्च शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को केंटीन खाली करने के लिये तीन से अधिक नोटिस दे चुका है पर उच्च शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अपनी हठधर्मिता से बाज नही आ रहे है जिससे सबसे ज्यादा परेशानी दिव्यांग एवं महिला कर्मचारियों को हो रही है। वही दूसरी ओर राज्य शासन को भारी वित्तीय हानी भी उठानी पड रही है क्योंकि केंटीन के ठेके से प्राप्त होने वाला राजस्व अब प्राप्त नही हो रहा है।
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने मुख्य सचिव को ज्ञापन प्रेषित कर सतपुडा भवन की केंटीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने तथा शासकीय भवन पर कब्जा करने एवं शासकीय राजस्व की हानि पहुंचाने के लिये उच्च शिक्षा के जिम्मेदारी अधिकारी के बिरूघ् कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होने चेताया कि यदि शीघ्र कार्यवाही नही की गई तो सतपुडा के कर्मचारी आंदोलन करेंगे।