UJJAIN: अपर कमिश्नर के यहां लोकायुक्त का छापा, कालाधन की तलाश | MP NEWS

उज्जैन। लम्बे समय बाद लोकायुक्त की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। उज्जैन नगर निगम में अपर आयुक्त रविंद्र कुमार जैन के यहां से लोकायुक्त पुलिस ने करोड़ों की अनुपातहीन सम्पत्ति के दस्तावेज बरामद किए हैं। उज्जैन और इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने जैन के दो ठिकानों पर आज सुबह छापे डाले। छापे में मकान, जमीन, सोने-चांदी के जेवर, बैंक अकाउंट से करोड़ों की सम्पत्ति होने का खुलासा हुआ है। 

जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार जैन के उज्जैन स्थित तिरुपति इनक्लेव और इंदौर स्थित दिल पंसद टावर स्थिति फ्लेट पर छापा डाला गया। उज्जैन में छापा डालते ही इंदौर का फ्लैट सील कर दिया गया। उज्जैन के फ्लैट में बैंक के दस्तावेज सहित मकान, जमीन के दस्तावेज मिले हैं। 

करीब 11 बजे तक उज्जैन के फ्लैट पर छापा डालने की कार्यवाही के दौरान ही एक टीम इंदौर रवाना हुई। उज्जैन में डीएसपी शैलेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में छापा डाला गया, जबकि इंदौर में डीएसपी प्रवीण बघेल के नेतृत्व में छापा डाला गया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !