
पीड़िता ने हनुमानगंज पुलिस को बताया कि तीन साल पहले फेसबुक में विकास तोमर नाम के युवक ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। दोस्ती होने के बाद दोनों के मध्य चैट होने लगी। विकास तोमर फरवरी 2017 में उससे मिलने भोपाल आया। खुद को आर्मी का जवान बताया और शादी का झांसा दिया। इसके बाद आरोपी अक्टूबर 2017 में फिर भोपाल आया और हनुमानगंज स्थित होटल गंगा पैलेसे में रुका। वहीं पर पीड़िता के साथ ज्यादती की और कुछ महीने बाद शादी का वादा कर चला गया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी विकास तोमर खुद को आर्मी का जवान बताया था और रीवा का रहने वाला बताता था। पीड़िता को पता चला है कि आरोपी विकास ने 18 अप्रैल को रीवा में किसी युवती से शादी कर ली है। पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है।