
जिन 8 जिलों के कलेक्टरों को बुलाया गया है, उनमें विदिशा, खंडवा, राजगढ़, छतरपुर, दमोह, गुना, बड़वानी और सिंगरौली शामिल हैं। हैरानी की बात यह है कि विदिशा भी पिछड़े जिलों में शामिल है, जिस संसदीय सीट से पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, वर्तमान केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सांसद रह चुके हैं। प्रधानमंत्री की इसी मीटिंग के चलते प्रशासनिक सर्जरी के भी टलने के आसार बन गए हैं।
राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में मोदी ने कहा था
10 मार्च को राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 40 की उम्र में परिवार व अन्य चिंताओं की वजह से अधिकारियों में काम का जज्बा नहीं रह जाता।
आठ में से चार जिलों के कलेक्टर 50 की उम्र पार कर चुके
1. विदिशा के कलेक्टर अनिल सुचारी, उम्र- 51 साल
2. दमोह के कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा, उम्र- 55 साल
3. गुना के कलेक्टर राजेश कुमार जैन, उम्र- 57 साल
4. छतरपुर के कलेक्टर रमेश भंडारी, उम्र- 59 साल
8 जिलों की देश में रैंक
15वीं- राजगढ़
26वीं- छतरपुर
41वीं- खंडवा
42वीं- विदिशा
47वीं- गुना
55वीं- दमोह
67वीं- बड़वानी
99वीं- सिंगरौली