
पटवारी ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान द्वारा प्रदत्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तथा व्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का हनन कर रही है। भाजपा के नेता, विधायक और मंत्रियों तक के खिलाफ वारंट जारी हुए। उनमें से कोई न्यायालय का सम्मान करते हुए प्रस्तुत नहीं हुआ। एक मंत्री को तो सभी जानते हैं, जो वारंट जारी होने के बाद फरार हो गया था। लेकिन मैने सम्मान किया। मुझे मीडिया के जरिए पता चला कि मेरा वारंट जारी हुआ है तो मैं तत्काल हाजिर हो गया।
पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन को भी सहन नहीं कर पाती। वो तानाशाह होती जा रही है। हम आवाज उठाते हैं तो हम पर झूठे मुकदमे लाद दिए जाते हैं परंतु शिवराज सरकार की इस प्रताड़ना से हम डरने वाले नहीं हैं। कांग्रेस का संघर्ष ना केवल जारी रहेगा बल्कि और तेज होगा।