
कमलनाथ की ताजपोशी की खबरें रविवार से ही सुर्ख हो गईं थी। भोपाल समाचार ने भी दिल्ली के सूत्रों ने यह दावा किया था परंतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण यादव ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा में नेतृत्व परिवर्तन की खबरों का निराधार बताया था। यादव ने कहा कि दिल्ली में इस प्रकार की कोई चर्चा नहीं है, यह बात मीडिया के माध्यम से ही मेरी जानकारी में आ रही है। उन्होंने नेतृत्व परिवर्तन के स्थान पर उन्होंने न्याय यात्रा के अगले चरण के मई तक के कार्यक्रम जारी कर दिए थे।
कमलनाथ ने खुद कहा था परिवर्तन होगा
उल्लेखनीय है कि कमलनाथ ने रविवार को अपने इंदौर दौरे के दौरान मीडिया से कहा था कि प्रदेश कांग्रेस में जल्दी ही परिवर्तन की सूचना मिलेगी। वहीं, अरुण यादव द्वारा परिवर्तन की खबरों को निराधार बताए जाने से कांग्रेस में असमंजस की स्थिति बन गई थी। माना जा रहा था कि दिल्ली रैली के बाद ऐसा कोई ऐलान होगा।
बीते साढ़े चार वर्षों मे आप सभी का अपार स्नेह और प्रेम मिला इसके लिए मैं आभारी हूँ— Arun Yadav (@MPArunYadav) April 26, 2018
मैने अपने कार्यकाल में हाईकमान के निर्देशानुसार सभी जिम्मेदारियों को निष्ठापूर्वक पालन किया और आगे भी करता रहूंगा
आदरणीय मान.कमलनाथ जी, मान.ज्योतिरादित्य सिंधिया जी और नवगठित टीम को हार्दिक बधाई pic.twitter.com/ePKy1tQlPS